जौनपुर: तीन महिलाओं सहित पांच पर लगा एससी एसटी एक्ट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
घर में घुसकर मारपीट व गाली गलौज का था आरोप
खुटहन जौनपुर। क्षेत्र के चक बनकठा गांव में एक दलित के घर में घुसकर कर महिलाओं से मारपीट व गली गलौज किए जाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को आरोपित बनाए गए एक ही परिवार के तीन महिलाओं सहित पांच के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, धमकी व दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। गांव निवासी मीना देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मंगलवार को इसी गांव निवासी संतोष यादव,इनकी पत्नी,भाई मनोज यादव,माता राजकुमारी और पुत्री शिवांगी पुरानी रंजिश को लेकर गोलबंद होकर उसके घर पहुंच उसे मारने पीटने लगे। वह जान बचाकर घर में भागी तो उक्त लोग घर में भी घुस गये। भीतर बीच बचाव करने आई उसकी पुत्री लाजो को भी मारपीटकर घायल कर दिए।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |