जौनपुर:अच्छे रिश्ते स्वस्थ व लंबे जीवन का रहस्य:डॉ.वीएस उपाध्याय | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर:अच्छे रिश्ते स्वस्थ व लंबे जीवन का रहस्य:डॉ.वीएस उपाध्याय  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

अकेलेपन से मानसिक स्वास्थ्य को अधिक नुकसान पहुंचता है

जौनपुर। लायन्स क्लब मेन द्वारा पारस्परिक प्रेम व सौहार्द परिवार की कुंजी विषय पर एक कार्यक्रम गोकुल घाट बेगमगंज में आयोजित किया गया। संस्थाध्यक्ष डॉ संदीप मौर्य ने आये हुए लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वीएस उपाध्याय ने कहा कि अधिक बार सामाजिक मेलजोल सामाजिक संपर्क रखने की तुलना में, वृद्ध लोगों में दूसरों के साथ कम सामाजिक संपर्क रखने से उनके मस्तिष्क की समग्र मात्रा में हानि होती है। इसलिए सामाजिक संपर्क बढ़ाये। क्योंकि अधिक खुश, स्वस्थ और लंबा जीवन जीने का रहस्य पैसा, पेशेवर सफलता, व्यायाम या स्वस्थ आहार नहीं है। यह सकारात्मक रिश्ते ही हैं जो लोगों को खुश रखते हैं। कहा कि आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए अकेलापन अच्छा नहीं है। अलग-अलग कारणों से अब हर उम्र के लोगों में अकेलापन बढ़ रहा है। लेकिन ये हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हैं। अकेलापन लोगों की मेमोरी और मानसिक स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। इसीलिए परिवार के साथ रहना सबसे बेहतर होता है इसीलिए कहा जाता है कि पारस्परिक प्रेम और सौहार्द परिवार की कुंजी है। इस अवसर पर डॉ एन के सिन्हा, डॉ मदन मोहन वर्मा, अरु ण त्रिपाठी, सै. मो.मुस्तफा, सचिव ज़ीहशम मुफ्ती, कोषाध्यक्ष डॉ संजीव मौर्य, मनोज चतुर्वेदी, शत्रुधन मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, संदीप गुप्ता,मदन गोपाल गुप्ता, अशोक मौर्य, संजय श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, शिवानन्द अग्रहरि, आरपी सिंह, संजय सिंघानिया, नीरज शाह, अ·ानी बैंकर, लखन श्रीवास्तव, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिन्हा, मधु चतुर्वेदी, माया कुशवाहा, संगीता गुप्ता, कविता वर्मा, हेमा श्रीवास्तव, शैल मौर्य, गीता गुप्ता, कल्पना सिंघानिया, ज्योति शाह, सुधारानी, आदि उपस्थित रहे।


*प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवें स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें