वाराणसी: सीडीओ ने भवनों की ड्राइंग व इस्टीमेट की जांच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने रविवार को भिनगाराज अनाथालय परिसर भेलूपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां प्रस्तावित दत्तक ग्रहण, शिशु गृह, विधवा व वृद्ध महिलाओं के लिए आश्रय सदन के भवनों की ड्राइंग व इस्टीमेट की जांच की।
भवनों के निर्माण की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को दी गई है। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडेय व यूपीपीसीएल के अवर अभियंता को ड्राइंग में कुछ बिंदुओं में आवश्यक संशोधन का निर्देश दिया। यूपीपीसीएल के जेई से कहा कि संशोधित इस्टीमेट व ड्राइंग को दो दिन में प्रस्तुत करें। इसके बाद सीडीओ ने दुर्गाकुंड के समीप भिनगाराज दंडी सेवाश्रम का भी निरीक्षण किया। यहां भवन का अवलोकन करने के बाद जेई को कुछ जरूरी कार्यों के लिए निर्देशित किया।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Varanasi