वाराणसी: सेना का जवान बताकर ठगे पौने पांच लाख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। खुद को सेना का जवान बताकर साइबर जालसाज ने कीर्तिनगर (सुंदरपुर, लंका) के घनश्याम पाण्डेय को पौने पांच लाख रुपये का चूना लगा दिया। जालसाज ने फ्लैट किराये पर लेने का झांसा देकर ठगी की। भुक्तभोगी ने चितईपुर थाने में केस दर्ज कराया। घनश्याम पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने मकान किराए पर देने के लिए उन्होंने एक वेबसाइट पर ऑनलाइन विज्ञापन दिया था। इसमें उन्होंने नाम, पता और मोबाइल नंबर भी दिया था। बीते 19 जुलाई को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई।
फोन करने वाले ने बताया कि वह सेना का जवान है। उसे सुंदरपुर क्षेत्र में ही फ्लैट चाहिए। उसने विश्वास दिलाने के लिए फर्जी पहचान पत्र भी भेजे। फ्लैट के लिए एडवांस किराया देने की बात कही। इसके लिए घनश्याम से उनका खाता नंबर समेत अन्य जानकारियां मांगी। थोड़ी देर बाद पांच बार में घनश्याम के खाते से चार लाख 74 हजार 990 रुपये कट गये। घनश्याम ने साइबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत की। इसके बाद शनिवार रात थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया।