लखनऊ: केजीएमयू बना एनएमसी का नोडल सेंटर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने केजीएमयू को चिकित्सा शिक्षा केंद्र के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है। यह सेंटर चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कालेजों के शिक्षकों को नवीन चिकित्सा तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी पहली कार्यशाला सोमवार को आयोजित की जा रही है। इसमें देश के 30 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।
केजीएमयू में सोमवार से शुरू हो रही पाठ्यक्रम कार्यशाला 27 जुलाई तक चलेगी। कार्यशाला का उद्घाटन अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड, नेशनल मेडिकल कमीशन की अध्यक्ष डॉ. अरुणा वी. वाणीकर करेंगी। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि कार्यशाला में शिक्षकों को चिकित्सा शिक्षा की नई विधाओं, बच्चों को पढ़ाने के तरीके समेत विभिन्न जानकारी साझा की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा से जुड़े पाठ्यक्रम प्रबंधन, शिक्षण के तरीके, मूल्यांकन योजना, शोध और परियोजना योजना आदि विषयों को भी शामिल किया गया है।