नया सवेरा नेटवर्क
मोहनलालगंज। रायबरेली हाईवे पर दीवानगंज के पास ढाबे के बाहर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय ट्रक चालक व खलासी ढाबे पर खाना खा रहे थे। जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बाल्टी की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मोहनलालगंज के दीवानगंज में एक ढाबे के बाहर ट्रक चालक धर्मेन्द्र गाड़ी खड़ी कर खाना खा रहा था। तभी अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई। सूचना पाकर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य पुलिस बल के साथ मोहनलालगंज पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने बाल्टी से पानी ले जाकर बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रक में आग शार्ट सर्किट के चलते लगी है।
 |
AD |
 |
AD |
 |
AD
|