जौनपुर: स्लोगन के माध्यम से संचारी रोग के प्रति किया गया जागरूक | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: स्लोगन के माध्यम से संचारी रोग के प्रति किया गया जागरूक  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगन के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया गया। छात्रों ने सौ रोगों की एक दवाई ,घर में रखो साफ सफाई, कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें, संचारी रोगों के संक्रमण से बचने के बारे में नारों के द्वारा जागरूकता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य डॉ.अजेय प्रताप सिंह ने छात्रों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से संवाद किया। प्रधानाचार्य ने नारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कम शब्दों में आम जनमानस की भावनाओं को सकारात्मक दिशा देना इसका मुख्य उद्देश्य है। जो कार्य लंबे व्याख्यान से नहीं हो सकता और आम जनता नहीं प्रभावित होती वह स्लोगन से संभव हो पाता है। यह भावनात्मक अपील है जो दर्शकों तक पहुंचने में काफी मदद कर सकती है। इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, जिला स्काउट प्रशिक्षक राम बख्श सिंह, प्रेमचंद अग्रहरी आदि लोग उपस्थित रहे।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें