जौनपुर: मानक विहीन कोविड सेंटर बनाने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पूर्व सांसद के पुत्र ने रुकवाया निर्माण कार्य
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बन रहे कोविड रु म तथा वहां पर गंदगी को देख पूर्व सांसद स्व. पं. नागे·ार प्रसाद द्विवेदी के पुत्र उमापति द्विवेदी विफर पड़े। जानकारी के अनुसार बुधवार को भैंसहा रामपुर (प्रेम का पूरा) ग्रामसभा स्थित अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड सेंटर के लिए रूम का निर्माण हो रहा था जहां पर 1/6 का मसाला तीन नंबर और चार नंबर ईट का प्रयोग करते हुए ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है। कार्य कर रहे मजदूरों से ग्रामीणों द्वारा पूछताछ के दौरान उन्होंने जानकारी दी इसकी जानकारी देते हुए पूर्व सांसद पुत्र उमानाथ द्विवेदी, युवक मंगल दल अध्यक्ष अरु ण दुबे ,अनिल कुमार दुबे, योगेंद्र कुमार दुबे ने बताया हमें कष्ट इस बात का है आज जिस प्रकार से हॉस्पिटल की देख रेख हो रही है वह सही नही है। गंदगी चारो तरफ है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल तथा चिकित्सा अधीक्षक सुजानगंज डॉ. देवेंद्र पाल से करते हुए यह मांग किया है तत्काल मानक विहीन हो रहे कार्य पर रोक लगाई जाए तथा हॉस्पिटल की व्यवस्था एवं साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। जहां पर सीएचओ सुमन कुमारी के साथ हॉस्पिटल के स्टाफ मौजूद रहे। ठेकेदार ने बातचीत के दौरान बताया हम भी परिवार से है सभी की सुरक्षा हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी। कोई गलत कार्य नहीं हो रहा है।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |