नया सवेरा नेटवर्क
जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए बनाई गई योजना
जौनपुर। मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान व सरजू प्रसाद शैक्षिक समाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान से जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बाल संरक्षण के मुद्दे पर जिला स्तरीय कार्याशाला का आयोजन किया गया। बाल संरक्षण के मुद्दे पर आयोजित इस कर्याशाला में जिले में कार्यरत विभिन्न विभाग के अधिकरीगण उपस्थित रहे जिसमें जिले में बाल संरक्षण से सम्बंधित योजनाओ पर प्रकाश डालते हुये ग्राम हितैषी बाल पंचायत व जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने पर योजना बनाने के लिये प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विजय कुमार पाण्डे द्वारा दीप प्रजवलन कर किया गया। उमाशंकर बाल कल्याण समिति के सदस्य जेजे एक्ट व बच्चों की सुरक्षा को लेकर किये जा रहे कार्य पर चर्चा करते हुये बताया गया कि बालश्रम रोकथाम उन्मूलन के लिये ग्राम स्तर पर प्रयास किया जाये। विशिष्ट अतिथि राजीव सिंह श्रम सेवा योजन एवं कौशल विकास अधिकारी द्वारा सभी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को सुरक्षित संचालन करने का आग्रह किया। गायत्री प्रसाद द्वारा बाल तस्करी व बाल श्रम योजनाओं पर प्रकाश डाला गया गया व उनके द्वारा कहा गया कि बाल श्रम रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर कार्य करने की अत्यंत आवश्यकता है। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बाल संरक्षण से सम्बंधित चलायी जा रही योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना पर प्रकाश डाला गया। संचालन डॉ. दिलीप सिंह द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन राकेश मौर्या द्वारा किया गया। इस मौके पर सरोज वर्मा, शोभना स्मृति, शैलेन्द्र निषाद, प्रधानाध्यापक प्रमोद प्रजापति, सुबास सरोज, सीमा सिंह, मनोज पाल,आशु वर्मा, राखी सिंह, मंजय इत्यादि उपस्थित रहे।
 |
AD |
 |
AD |
 |
AD
|