नया सवेरा नेटवर्कत्वचा में रिंकल्स का होना यानी खूबसूरती में धब्बे के बराबर. हालांकि, ये समस्या बेहद साधारण हो गई है लेकिन फिर भी स्किन पर इसका काफी असर पड़ता है. रिंकल्स को कम करने के लिए कई सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के साथ-साथ ट्रीटमेंट मौजूद हैं. हालांकि, ये काफी महंगे हो सकते हैं, जिससे लोगों की जेब पर ज्यादा असर हो सकता है. लेकिन रिंकल्स की इस समस्या को आप घरेलू नुस्खों से भी कम कर सकते हैं. यहां आपको बता दें कि इन नुस्खों का मेडिकल ट्रीटमेंट के मुकाबले नतीजा ज्यादा नहीं हो सकता लेकिन ये स्किन हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. शहद, एलोवेरा, कोकोनट ऑयल, ऑलिव ऑयल, ग्रीन टी और खीरा को बनाकर ठंडा होने परचेहरे के टोनर के रूप में इस्तेमाल करें.
 |
AD |
 |
AD |
 |
AD
|