लिपस्टिक को लॉन्‍ग लास्टिंग बनाने के लिए फॉलो करें 6 स्‍टेप्‍स| #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

  • दिन भर होठों पर टिकी रहेगी  

बरसात के मौसम में भले ही धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिल जाती हो, लेकिन इस मौसम की उमस कई तरह से लोगों को परेशान करता है. बरसात के मौसम में अन्‍य कामों के साथ मेकअप करने बात जब आती है तो महिलाओं को इस बात की चिंता रहती है कि मेकअप के दौरान उनका लिपस्टिक चेहरे पर बार बार फैल ना जाए. इस वजह से गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने से पहले उन्‍हें काफी कुछ सोचना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी मानसून में लिपस्टिक लगाने से पहले दस बार सोचती विचारती हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

चुनें वॉटरप्रूफ लिपस्टिक

मानसून के लिए वॉटरप्रूफ लिपस्टिक सबसे अच्‍छा विकल्प होता है. यह बारिश और नमी में होठों पर टिका भी रहेगा और फैलने से भी बचा रहेगा. इस मौसम में लिए मैट लिपस्टिक का चुनाव भी सही है.

मॉइस्चराइजर का करें यूज

अन्‍य मौसम की तरह मानसून में भी होंठों का मॉइस्‍चराइज करना जरूरी है. इस तरह लिपस्टिक लगाने के बाद होठ सूखेंगे नहीं और ये दिनभर नरम दिखेंगे.

एक्सफोलिएशन जरूरी

बरसात के दिनों में लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों को एक्सफोलिएट जरूर कर लें. ऐसा करने से यहां की स्किन चिपचिपी नहीं रहेगी और ड्राई स्किन निकल जाएगी. इसके लिए आप होंठों पर ब्रश या शुगर स्क्रब की मदद से मसाज कर सकते हैं.

फिर लगाएं प्राइमर

मॉइस्‍चराइजर लगाने के बाद और लिपस्टिक लगाने से पहले लिप प्राइमर का उपयोग करें. यह लिपस्टिक को टिकाऊ बनाए रखेगा और रंग को भी ब्राइट बनाए रखेगा.

टिशू का ऐसे करें इस्‍तेमाल

अगर आपके पास वॉटरप्रूफ लिपस्टिक नहीं है तो आप टिश्‍यू की मदद से किसी भी लिपस्टिक को वॉटरप्रूफ बना सकते हैं. इसके लिए अपने लिपस्टिक अप्‍लाई कर लें और फिर दोनों होठों के बीच टिश्यू दबाकर रखें.

ब्लोटिंग पेपर का उपयोग

बारिश में अगर लिपस्टिक हट जा रही है तो पहले लिपस्टिक को अच्‍छी तरह से क्‍लीन करें, फिर ब्‍लॉटिंग पेपर की मदद से होठों पर मौजूद नमी को हटाएं. इसके बाद फिर से लिपस्टिक अप्‍लाई करें.


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*जौनपुर के विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें