जौनपुर: ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। जंघई-जौनपुर रेलप्रखंड पर स्थित जरौना रेलवे स्टेशन के पश्चिम भोजकापूरा गांव के समीप एक अज्ञात व्यक्ति के ट्रेल की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करते हुए शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया किन्तु कोई सफलता न मिलने पर मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दक्षिण भारत रामे·ार से फैजाबाद जाने वाली श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस ट्रेन से भोजकापूरा गांव के समीप सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की कटने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आवश्यक जांच पड़ताल करते हुए शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया किन्तु कोई सफलता नही मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान कोई यात्री दरवाजे के सामने से गिर गया होगा। जिससे उसकी मौत हो गयी। शव के शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा हैं।
![]() |
Advt |