जौनपुर: जला ट्रांसफार्मर न बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। एक तरफ प्रदेश सरकार की ओर से जले ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए अधिकारियों को 24 से 72 घंटे का समय दिया है। इसके बावजूद अगहुआ गांव में जला ट्रांसफार्मर पिछले सात दिनों बाद भी नहीं बदला जा सका है। इससे दर्जनों से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने गुरु वार को प्रदशर््ान किया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। चेताया कि यदि जला ट्रांसफार्मर 24 घंटे में नहीं बदला गया तो ग्रामीण अन्य मार्ग अपनाने को विवश होंगे। जंघई विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत अगहुआ बाजार में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे अगहुआ बाजार, यादव बस्ती, चौधरीपुर तथा सवैया गांव मे सप्लाई दी गई है। बीते शुक्रवार की रात हल्की बूंदाबांदी के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ट्रांसफार्मर जल गया। सुबह लाइनमैन जब फ्यूज जोड़ने आया तब ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी हुई।उसने विभाग को सूचित किया ट्रांसफार्मर जलने से तीनों गांव में सात दिनों से अंधेरा फैला हुआ है जिसके कारण लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड रहा। लोगों के मोबाइल स्वीच आफ हो गये तो वही उमस भरी गर्मी से बिलबिला उठे हैं। लेकिन अभी तक ट्रान्सफार्मर नही बदला जा सका है। एसडीओ जंघई आदित्य मार्कण्डेय का कहना है की 63 और 100 केवीए ट्रान्सफार्मर की उपलब्धता नही है। जिसके कारण देर हो रही है जैसे ही ट्रान्सफार्मर उपलब्ध होगा ट्रान्सफार्मर बदल दिया जायेगा।
![]() |
Advt |