जौनपुर: स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा बहुओं ने किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सीएचसी अधीक्षक पर रिश्वत मांगने का लगा आरोप
चंदवक जौनपुर। स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के अधीक्षक पर स्वास्थ्य कर्मियों का उत्पीड़न करने व जबरन रु पये मांगने का आरोप लगाते हुए डॉ. दिनेश चंद सैनी के नेतृत्व में सीएचसी पर जमकर प्रदशर््ान करते हुए अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदशर््ानकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत कर समस्या का निदान निकालने की बात कहीं। प्रदशर््ानकारीयों का आरोप है कि अधीक्षक आशा बहुओं से प्रतिमाह दो सौ,सीएचओ से पांच हजार,व पीबीआई का तीन हजार लिया जाता है।उनका आरोप था सुविधा शुल्क न देने पर 26 आशाओं का वेतन रोक दिया गया है। फरवरी में ही पैसा आ गया है लेकिन अभी तक नहीं दिया गया। कई कर्मचारियों का आरोप था कि नियमित ड्यूटी के बाद भी पांच हज़ार रूपये मांगा जा रहा है जिसकी शिकायत ऊपर के अधिकारियों से की गई है। प्रदशर््ानकारियों ने क्षेत्र के पीएचसी बजरंगनगर में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी पर आरोप लगाया कि ये ड्यूटी छोड़ सीएचसी पर जमे रहते हैं अधीक्षक की खिदमत करते है तथा अवैध वसूली का दबाव बनाते हैं। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ.विशाल सिंह यादव का कहना है कि हमको आये अभी एक महीना हुआ है। मेरे ऊपर जो आरोप स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशाओं द्वारा लगाया गया है वह पूर्णतया निराधार है। 11 व 12 जुलाई को औचक निरीक्षण में सभी सीएचओ अनुपस्थित पाए गए थे जिसके कारण मेरे ऊपर आरोप लगाकर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। विभाग में जो गाडि़या लगीं है उनको न चलवाने का दबाव बनाया जा रहा है। सभी को नियमानुसार ड्यूटी करनी पड़ेगी। इस अवसर पर आशुतोष सिंह ,अभिषेक यादव, सुनील कुमार,रेखा मौर्या,पुष्पा पांडेय,सीमा देवी,एकता शर्मा,प्रियंका भारती, कृति मौर्या, प्रीति सिंह,प्रियंका राय,विद्या पटेल,कंचन सिंह,रीता सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |