नया सबेरा डॉट कॉम 'यथा नाम तथा गुण:' : डॉ. अखिलेश्वर शुक्ल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
'यथा नाम तथा गुण:' विगत 7 वर्षों की अविरल यात्रा में नित्य नवीन उच्चाइयों को प्राप्त करता हुआ वहां तक पहुंचा है, जहां से हम सभी पाठकों को और भी उमंग, उत्साह, साहस, शक्ति के साथ उत्तरोत्तर आगे बढ़ते रहने की अपार संभावनाएं दृष्टिगोचर हो रही हैं। विश्वास है विगत 7 वर्षों में आप एवं आपके 'नया सबेरा डॉट कॉम परिवार' ने किसी भी समाचार संकलन/प्रकाशन में जो शीघ्रता, सक्रियता, निष्पक्षता, निडरता के साथ साथ सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, आर्थिक, स्थानीय-प्रान्तीय से लेकर राष्ट्रीय महत्व के समाचारों/लेखों को प्रकाशित किया है, उसमें राष्ट्रीय गौरव और सामाजिक सौहार्द का विशेष ध्यान रखा है- आगे भी रखेंगे। शुभ श्रावण अधिमास एवं सातवें वर्षगांठ पर सफल प्रकाशन के साथ साथ सफल जीवन एवं उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं व्यक्त करता हूं।
हर हर महादेव
प्रोफेसर (डॉ) अखिलेश्वर शुक्ला, पूर्व प्राचार्य/विभागाध्यक्ष-राजनीति विज्ञान, राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर-उतर प्रदेश। Email id - akhileshwarshukla9@gmail.com