नया सबेरा ने बनाई अपनी विशिष्ट पहचान : विनीत मिश्रा (विरला कार्पोरेशन लिमिटेड) सतना, मध्यप्रदेश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नया सबेरा ने बनाई अपनी विशिष्ट पहचान : विनीत मिश्रा (विरला कार्पोरेशन लिमिटेड) सतना, मध्यप्रदेश

अत्यन्त हर्ष का विषय कि नया सबेरा आज 19 जुलाई 2023 को 7वां स्थापना दिवस मना रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में समाचार पत्रों की बहुत ही प्रभावशाली भूमिका है। समाचार पत्र ज्ञान का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। पाठकों को समसमायिक घटनाओं और सूचनाओं के द्वारा सजग बनाते हैं। उनके कुशलता स्तर को बढ़ाकर समाज का मार्गदर्शन और जनमत का निर्माण करते हैं। इस तरह लोकतांत्रिक व्यवस्था के विकास में सहयोगी होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं। नया सबेरा ने आम जन की समस्याओं, उनकी बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों के साथ ही सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर प्रदेश की पत्रकारिता में विशिष्ट पहचान बनाई है। आशा है, नया सबेरा डॉट कॉम इसी तरह भविष्य में भी पत्रकारिता के उच्च आदर्शों का पालन करते हुए अपना विशिष्ट स्थान बनाने में सफल होगा।



नया सबेरा का चैनल JOIN करें