जौनपुर: राजधानी दिल्ली में चमका जौनपुर का सितारा | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: राजधानी दिल्ली में चमका जौनपुर का सितारा  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

उप राष्ट्रपति की मौजूदगी में मिला स्वर्ण पदक

राज्यसभा मे सेक्रेटरी के पद पर हैं तैनात अज़ीम

जौनपुर। फिरोज शाह तुगलक द्वारा बसाया गया पूर्वी उत्तर प्रदेश का जौनपुर शहर को हमेशा से ही शिक्षा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में देखा गया है,मुगल साम्राज्य ने इस शहर को शीराज़ ए हिन्द का खिताब भी दिया था,आज़ादी के बाद भी इस जि़ले ने देश की सेवा के लिये एक से बढ़ कर एक विद्वान,वकील,अधिकारी,और प्रोफेसर समेत वैज्ञानिकों को जन्म दिया है,उन्हीं नामों की लिस्ट में जुड़ने वाल एक और नाम अज़ीम अनवर खान का है। जि़ला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद गांव में जन्मे अज़ीम अनवर खान फिलहाल राज्य सभा सचिवालय में अवर सचिव के पद पर अपनी सेवायें दे रहे हैं,हाल ही में जवाहर लाल नेहरु  युनिवर्सिटी से पी एच डी की डिग्री प्राप्त करने वाले अज़ीम को भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों जामिया मिल्लिया इस्लामिया वि·िाद्यालय में आयोजित शाताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह के दौरान अंग्रेज़ी विभाग से पीजी डिप्लोमा की डिग्री के साथ साथ दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के हाथों स्वर्ण पदक से नवाज़ा गया। गौरतलब रहे कि अज़ीम अनवर खान ने प्रारम्भिक शिक्षा सबरहद गांव के मदरसा फारूकिया से प्राप्त की है,हिफ्ज़ ए कुरान पूरा करने के बाद अज़ीम ने उच्च शिक्षा के लिये पहले लखनऊ के नदवतुल उलमा और फिर जामिया और जे एन यू जैसे देश के बड़े वि·िाद्यालयों का रु ख किया जहाँ हाल ही में जवाहर लाल नेहरू वि·िाद्यालय मे अज़ीम अनवर खान को पीएचडी की डिग्री दी है। स्वर्ण पदक पाने के बाद अज़ीम अनवर खान ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता मास्टर अनवर खान और माता समेत अपने भाइयों और शिक्षकों को दिया,उन्होने कहा कि वि·ा के सबसे बड़े लोकतंत्र के उप राष्ट्रपति के हाथों डिग्री पाना मेरे लिये बड़े ही गर्व की बात है। 

*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उ.प्र. पूर्वी के महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*डी.डी. मेट्रो न्यू दिल्ली के पूर्व संवाददाता, पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*जौनपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें