जौनपुर: सड़क किनारे मिला युवक का शव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के सबरहद गांव समीप पोखरे के किनारे सड़क पर एक (45) वर्षीय युवक का शव मिलने से ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार राय बरेली जनपद के मील एरिया थाना क्षेत्र के रत्तापुर गजेडिया गजेंद्र का पुरवा गांव निवासी जोगिंदर (45) पुत्र प्रयाग नाथ नगर के स्थानीय रेलवे स्टेशन के दादर पुल के नीचे अपने परिवार के साथ रहकर कबाड़ी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार की सुबह दादर पुल के पास से कबाड़ बीनने निकला था सबरहद गांव स्थित पोखरे के समीप सडक के किनारे उसका शव देखकर ग्रामीणों में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहंुची मृतक की पत्नी पानपत्ती ने बताया की मृतक युवक को मिर्गी की बिमारी पहले से थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने लिखा-पढ़ी करते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। इस संबंध में पूछे जाने पर उपनिरीक्षक विरेन्द्र गौड ने बताया कि जांच कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

*अपना दल (एस) व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उ.प्र. पूर्वी के महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*डी.डी. मेट्रो न्यू दिल्ली के पूर्व संवाददाता, पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें