Reels(रील) | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आजकल इसका ही बोलबाला है
जिधर देखो रील्स वाला है,
कोई कच्चा बादाम पर तो कोई
कॉमेडी मेम्स निर्माण करने वाला है।
बड़े शौक से लोग रील बनाते हैं
कैमरा किराए पर लाए जाते हैं,
शक्ल कैसी भी हो पर उस पर
मोबाइल के फ़िल्टर चढ़ाए जाते हैं।
रील के चक्कर में बाइक वाले
दूसरे की जिन्दगी खत्म कर देते हैं
थोड़ी प्रसिद्धि के चक्कर में कभी कभी खुद का जीवन भी खत्म कर देते हैं।
अगर किसी को मना करे कोई तो
झगड़ा करने को तैयार हो जाते हैं,
मजबूर होकर वो व्यक्ति शांत हो जाता है और इनके विनाश का तमाशा देखने को विवश हो जाता है।
ऐसे रील बनाए जाते हैं अगर परिवार में हो तो सुन नहीं सकते,
पिता साथ है तो देख नहीं सकते,
रील वालों का पोस्टर आप अपने प्रोफाइल में रख नहीं सकते ।
कोई किसी बात को कट करके
अपने गालियों को एडिट करता है
कोई दूसरे की फोटो पर अपना
लेवल लगा के प्रचार करता है।
एक दिन में 60000 रील बनाए जाते हैं
कोई बापू का छोरा, एटीट्यूड किंग तो कोई पापा की शेरनी,angle pari अन्य नाम अपनाए जाते हैं।
कोई पढ़ने वाला है तो एक रील देखने के चक्कर में डेढ़ जीबी नेट खत्म कर जाता है,
कोई रील देखने के चक्कर में ट्रेन से कट जाता है।
ये आदत हमें बर्बाद कर देगी
एक दिन मानवता का अंत कर देगी।
–रितेश मौर्य
जौनपुर, उत्तर प्रदेश
मो. नं.8576091113
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |