जौनपुर: कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में टीडीपीजी कालेज में हुआ पौधरोपण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। "सेना के प्रत्येक जवान के खून का एक-एक कतरा देश की आजादी और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने में महत्वपूर्ण होगा। भारतीय सेना के जवानों ने बड़ी वीरता के साथ लड़ते हुए कारगिल घाटी में विजय प्राप्त की। हम उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।" उक्त उद्गार तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जवानों ने देश की रक्षा की, उसी प्रकार से यह वृक्ष हमारे पर्यावरण की रक्षा करेंगे।

जौनपुर: कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में टीडीपीजी कालेज में हुआ पौधरोपण  | #NayaSaveraNetwork

कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए दर्शनशास्त्र विभाग के प्रोफेसर दल सिंगार सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण महान कार्य है। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण करना तो और भी पुनीत कार्य है। प्रो.सुबाषचंद विशोई ने कहा कि जब तक यह वृक्ष रहेंगे तब तक इसमें कारगिल के शहीद झलकते रहेंगे। शहीदों के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि है। डॉ.वेद प्रकाश सिंह ने पर्यावरण में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा एक वृक्ष सैकड़ों ऑक्सीजन प्लांट के बराबर होता है। डॉ.अजय कुमार बिंद ने कहा कि आज पर्यावरण संकट में है। आने वाली पीढ़ी इसका खामियाजा भुगतेगी। इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि आगामी पीढ़ी के लिए हम बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण करें। प्रोफेसर हिमांशु सिंह ने कहा कि पेड़ लगाना जितना महत्वपूर्ण है उससे भी महत्वपूर्ण है उसकी रक्षा करना। हम एक ही पेड़ लगाए लेकिन उसकी सुरक्षा के लिए जागरूक रहें।

कार्यक्रम में डॉ.प्रेमचंद पटेल, डॉ.जितेश कुमार सिंह,डॉ.जे.पी. सिंह, डॉ.अजीत विक्रम सिंह,डॉ.संजय सिंह,अजीत सिंह,आशीष सिंह, डॉ.महेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

*डी.डी. मेट्रो न्यू दिल्ली के पूर्व संवाददाता, पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*जौनपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन्स जौनपुर के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें