जौनपुर: रोटरी क्लब के सदस्यों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
करगिल विजय दिवस पर लगा रक्तदान शिविर
जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित जिले की अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब की जनपद इकाई द्वारा करगिल विजय दिवस पर लाइन बाजार स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा संचालित ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 26 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। संचालन रोटरी ब्लड डोनेशन चेयरमेन डॉक्टर एए जाफरी की निगरानी में किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल भी रक्तदाताओं के उत्साह वर्धन के लिए मौजूद था। संस्था अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि ने कहा कि आज के समय रक्तदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने की जरूरत है जरूरत की सापेक्षता में अभी भी रक्तदान करने वाले लोग बहुत कम हैं। इसमें हम सभी को आगे आ कर योगदान करना होगा व अपने साथ साथ औरों को भी प्रेरित करना होगा। पूर्वध्यक्ष पीएचएफ़ के के मिश्र ने बताया कि एक यूनिट रक्त से तीन जिन्दगीयो को बचाया जा सकता है अत: इस महादान का हिस्सा अवश्य बने। कार्यक्रम संयोजक आशीष गुप्ता ने पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया व उन्हें रोटरी द्वारा प्रत्येक वर्ष करगिल दिवस के अवसर पर संचालित किए जा रहे रक्तदान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी द्वारा इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष 15 से 20 यूनिट रक्तदान अवश्य किया जाता है। पूर्व अध्यक्ष रविकांत ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु पिछले कुछ दिनों से संस्था द्वारा जागरूकता अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर पोल बोर्ड्स व सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान की अपील की जा रही थी जिसके फलस्वरूप कुछ लोगो द्वारा स्वैक्षिक रक्तदान भी किया गया। अंत मे संस्था के उपाध्यक्ष शिवांशु एवं एलेक्ट अध्यक्ष श्याम वर्मा नेे धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कपिल गुप्ता, अमित, मिथिलेश गुप्ता, शिवांशु श्रीवास्तव, अजय सिंह, बाबा बरफानी के राजेश यादव, कुलदीप योगी, शेखर गुप्ता, कृष्ण कुमार मिश्र, रविकांत जायसवाल, आशीष गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |