जौनपुर: पीयू में सावन महोत्सव 27 जुलाई को, तैयारियां पूरी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: पीयू में सावन महोत्सव 27 जुलाई को, तैयारियां पूरी  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

महोत्सव में लगाये जायेगें तरह तरह के स्टाल

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में 27 जुलाई को सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।  इसको लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सावन महोत्सव में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ तरह- तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम की समन्वयक डॅा. जाह्नवी श्रीवास्तव के अनुसार स्टाल में लगने वाले हस्तनिर्मित वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण वि·ाविद्यालय के कौशल विकास और प्रशिक्षण केंद्र और महिला अध्ययन केन्द्र पर दिया जा रहा है। हस्तनिर्मित वस्तुओं में धूप,  आचार, हैंडमेड झुमके, इयररिंग्स और राखी शामिल है। इसके साथ ही 2023 में हुए नगर निकाय चुनावों में विजयी जिले की सभी महिला प्रत्याशियों को सम्मानित किया जाएगा। इन सब के साथ ही सावन महोत्सव में शिव-पार्वती झांकी, पेड़ों की बारात एवं कजरी गायन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। विश्वविद्यालय अपनी आसपास की संस्कृति और कलाओं को जिंदा रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम कर रही है ताकि वि·ाविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सके।

*जौनपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन्स जौनपुर के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें