जौनपुर: नवागत बीडीओ श्याम नारायण ने संभाला कार्यभार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक पर नवागत बीडीओ श्याम नारायण चतुर्वेदी ने गुरूवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनका स्थानान्तरण जनपद प्रयागराज से सिकरारा ब्लॉक पर हुआ है। पूर्व बीडीओ शरद श्रीवास्तव का स्थानांतरण जनपद मुख्यालय हुआ। पदभार ग्रहण करने उपरांत नवागत बीडीओ ने ब्लॉक के समुचित विकास करने की बात कही। बताते चले कि एडिओ आईएसबी कृष्ण कुमार मिश्रा, एडीओ एसटी, सचिव अर्पिता चौरसिया, राजकुमार पाण्डेय, प्रदीप शंकर श्रीवास्तव, अखिलेश सरोज, रजनीश पांडेय, विनय शुक्ला आदि ने स्वागत किया। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण को कोई परेशानी हो तो वो मुझसे स्वयं मिलकर समस्या बता सकता है उसका तत्काल निस्तारण किया जाएगा साथ ही शत प्रतिशत पारदर्शिता लाई जाएगी, रिश्वतखोरी आदि पर लगाम लगेगी।