जौनपुर: संगोष्ठी में किसानों को दी गई जानकारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फसलों के रखरखाव के बताये गये गुर
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के स्थानीय ब्लॉक सभागार में कृषि विभाग एवं पशु चिकित्सक द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पर पशु चिकित्सक डॉ विनोद कुमार मौर्य ने पशुओं में होने वाली बीमारियों से किस प्रकार बचाव किया जा सके इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा मवेशियों के बीमा के विषय में जानकारी उपलब्ध कराये। कृषि अधिकारी डॉ रमेश चंद्र यादव ने फसलों से संबंधित रोगों से बचाव हेतु उपायो पर प़काश डाला तथा गाय के गोबर एवं मूत्र से बनने वाले खाद खेतो के लिए बहुत ही उपयोगी बताया तथा खाद को बनाने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छोटेलाल पांडे ने कहा सभी किसान भाई अपने आस पड़ोस मे इस प्रकार की संगोष्ठी की चर्चा जरूर करें। परिसर मे कई समूहो द्वारा किये जा रहे अपने उत्पादन की जानकारी दी जिनमे मशरु म की खेती कर रहे राजेंद्र सरोज निवासी बाबूरामपुर तथा मोहरियांव ग्राम से अगरबत्ती बनाने के विषय मे किसानो को जानकारी दि गयी। जहाँ पर कई ग्राम सभा के किसान के साथ सहायक विकास अधिकारी करमचंद मौर्य,स्टोर कीपर मनोज कुमार,पशु विभाग से रोहित कुमार मौर्या सूरज आदि लोगों की उपस्थिति रही।