जौनपुर: लेखपाल ने गलती से दूसरे की जमीन नाप दी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भूमि विवाद में नासही मुहल्ला पहुंचे थे राजस्व विभाग के लोग
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला नासही स्थित एक भूमि विवाद में गुरूवार की दोपहर में किसी और की भूमि नापनी थी और लेखपाल ने नाप दिया किसी और की भूमि। जानकारी के अनुसार मोहल्ला नासही स्थित एमएच कन्वेंट की गली में 109 नंबर भूखंड के मालिक दिना निगम ने बताया कि मेरी जमीन को राजस्व की टीम ने 107 नंबर समझ कर नाप दिया जब दिना निगम ने कानूनगो से सवाल किया कि किसके आदेश से और कौन सा भूखंड नापने आए हैं तो कानूनगो अपना पल्ला झाड़ते हुए मौके से निकल लिए। इसी के बाद भूखंड संख्या 110 की मालिकाना हकधारी ने जब लेखपाल से पूछा तो उसने बताया कि कानूनगो आज ही जमीन की नपाई करने के लिए अचानक आए हैं। जिसकी सूचना हम लोगों को भी नहीं थी। जबकि भूखंड मालिकों का कहना है कि अगर किसी भी प्रकार की नाप आती है तो पहले सूचना दी जाती है लेकिन ऐसी कोई भी प्रक्रिया नहीं की गई। कानूनगो, लेखपाल व स्थानीय पुलिस चौकी से कुछ पुलिस कर्मी भी आए थे और जमीन की पैमाईश कर चल दिए जब तक भूखंड मालिक पहुंचते तब तक राजस्व की टीम खानापूर्ति कर चलती बनी। जिसकी चर्चा बाजार में जोरों पर है। लोगों का कहना है की लेनदेन का मामला लगता है, वहीं कुछ का कहना है की बिना किसी सूचना के नाप करना व एक ही पक्ष को मौके पर साथ ले आकर नाप करना ये एक तरफा काम करने जैसा हुआ। इस प्रकरण ने राजस्व टीम की कार्यप्रणाली पर सावलिया निशान खड़ा कर दिया है।
![]() |
Advt. |