जौनपुर: रोजगार मेले में उमड़े बेरोजगार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चार कंपनियों ने 53 अभ्यर्थियों का किया चयन
केराकत जौनपुर। क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सभागार में जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर द्वारा आयोजित रोजगार मेले में चार कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं से फ़ार्म भरवाकर उनकी टेक्निकल दक्षता का अवलोकन किया। इस अवसर पर पड़े 25 अभ्यर्थियों में से चार अभ्यर्थियों का कंपनी ब्रााइट फ्यूचर आर्गेनिक ने, 30 अभ्यर्थियों में से 28 अभ्यर्थियों का कंपनी डी एस डी ई टी एस ने, 20 अभ्यर्थियों में से 5 अभ्यर्थियों का कंपनी निम्सन हर्बल ने तथा 31अभ्यर्थियों में से 5 अभ्यर्थियों का कंपनी लीगा कार्पसोल आटो मोबाइल ने चयन कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव व एडीओ आई एस बी सुनील कुमार पांडेय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
![]() |
Advt |