जौनपुर: नाथ आईटीआई में 300 प्रशिक्षार्थियों का हुआ कैंपस सेलेक्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हीरो मोटर्स हरिद्वार ने ली लिखित एवं मौखिक परीक्षा
जौनपुर। नाथ आईटीआई में हीरो मोटर्स हरिद्वार ने तीन सौ आईटीआई प्रशिक्षार्थियों का कैंपस सेलेक्शन किया। कंपनी के अधिकारियों ने इन प्रतिभागियों की लिखित एंव मौखिक परीक्षा ली इसके उपरांत इनका चयन किया गया। इस मौके पर संस्था के प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हर साल आईटीआई डिग्री धारकों को बड़ी बड़ी कंपनियों को बुलाकर उनका कैंपस सेलेक्शन कराया जाता है। संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी इस संस्था से डिग्री हासिल करे उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाय क्योंकि इस बेरोजगारी के दौर में अभिभावक बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों को डिप्लोमा एवं डिग्रियां दिलाते हैं। ऐसे में संस्था हर साल की तरह इस साल भी कई बार कंपनियों को बुलाकर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का कार्य किया। प्रधानाचार्य करूणशंकर सिंह ने चयनित प्रशिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण के बाद रोजगार दिलाना है। इस मौके पर संस्था के अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |