जौनपुर: अधिवक्ताओं ने तहसील में किया हंगामा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुकदमा न लिखे जाने से नाराज थे अधिवक्ता

मछलीशहर जौनपुर। तहसील के अधिवक्ता अंबिका प्रसाद बिन्द का मुकदमा पुलिस द्वारा न लिखे जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील में जमकर हंगामा किया। अधिवक्ताओं ने बताया की बीते 14 जुलाई को अधिवक्ता के कई दर्जन पेड़ विपक्षी द्वारा काट लिए गए थे। जिसके बाबत अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी से मिलकर अवैध तरीके से किए गए पेड़ की कटाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का आग्रह किया था। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया और क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने कार्रवाई करने का आ·ाासन दिया था लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते अधिवक्ता बुधवार को आक्रोशित हो उठे और तहसील का गेट पर नारेबाजी की। सभी न्यायालय और कार्यालयों में पहुंचकर काफी देर तक हंगामा करते रहे जिसके कारण कामकाज पूरी तरह बाधित रहा। बाद में कोतवाल केके चौबे ने मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं को शांत कराया और तत्काल मुकदमा पंजीकृत किए जाने का आ·ाासन दिया। इस दौरान अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा, जय प्रकाश दुबे, रमेश चंद यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव,वेद श्रीवास्तव, जेपी चौधरी रतन गुप्ता धर्मेंद्र कुमार अजय सिंह आलोक वि·ाकर्मा आदि रहे।

*प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवें स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*पूर्वांचल के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें