जौनपुर: यात्रियों से टिकट लेकर ही ट्रेन से सफर करने की अपील | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

रेलवे संघर्ष समिति द्वारा यात्रियों को किया गया जागरूक 

केराकत जौनपुर। रेलवे संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि रेल राज्य मंत्री द्वारा 23 मई 2023 को एक पत्र लिखा गया, क्षेत्रीय सांसद बीपी सरोज को अवगत कराया गया कि केराकत रेलवे स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की टिकट बिक्री ना होने के कारण यहां पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जा सकता। जिसमें  सांसद को यह भी अवगत कराया गया कि 2019-20 20 में केराकत रेलवे स्टेशन पर 5 से 6 टिकट की बिक्री होती है और यह भी कहा गया कि मेल एक्सप्रेस गाडि़यों का ठहराव नहीं किया जा सकता है। सवाल ये उठता है कि केराकत रेलवे स्टेशन 23 अप्रैल 2022 को  रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त हुआ व रेलवे के सरकारी कर्मचारी भी लगाए गए और मार्च 2023 को केराकत रेलवे स्टेशन पर टिकट की विक्री 63400 रु पए प्रतिमाह दर्ज कराई गई। रेलवे के अधिकारियों द्वारा रेल मंत्री व रेल राज्यमंत्री को गलत सूचना देकर अवगत कराया गया कि केराकत रेलवे स्टेशन पर टिकट की बिक्री प्रतिदिन 5 से 6 है। लोगों ने  सांसद श्री सरोज ज से आग्रह किया  कि रेल मंत्री  को अवगत कराएं की मार्च 2023 में 63400 रु पए व प्रतिदिन यात्री की संख्या लगभग 56 से 100 के बीच में है और 2022 -23 का टिकट विक्री का रिकॉर्ड दिखाया जाए। इस अवसर पर सभी रेल यात्रियों से रेलवे संघर्ष समिति के मनोज कुमार कमलापुरी, सुबाष यादव फौजी, अनिल सोनकर गांगुली व सर्वेश कुमार दीक्षित आदि ने अनुरोध किया है कि बिना टिकट कदापि यात्रा न करें।

*प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवें स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें