जौनपुर: नोकझोंक के बाद हुई पत्थर गड्डी उखाड़ ले गए दबंग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा के अफलेपुर बाजार का मामला
पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीएम व पुलिस से किया
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अफलेपुर बाजार में सरकारी नाप के दौरान पुलिस व विपक्ष में नोकझोंक हो गई। इस दौरान नापकर पत्थर गड्डी भी की गई ,लेकिन दबंगों ने राजस्व कर्मियों को जाते ही वादी पक्ष को धमकी देकर पत्थर उखाड़ ले गए। मामले की शिकायत पीडि़त ने एसडीएम व पुलिस को दी। एसडीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। मल्हनी निवासी मोहम्मद सद्दाम पुत्र इश्तियाक का अफलेपुर बाजार में जमीन है। जिसकी नाप विगत दिनों एसडीएम शाहगंज के आदेश पर कानूनगो रामचंद्र, लेखपाल रमेश बिंद व अन्य राजस्व कर्मियों के साथ कराई गई। मौके पर पुलिस व विपक्ष जमा हो गए और पुलिस व राजस्व कर्मियों से विपक्ष की जमकर नोकझोंक हुई। हालांकि नोकझोंक के दौरान जमीन की नाप कर पत्थर गड्डी भी कराई गई। पत्थर गड्डी करने के बाद राजस्व कर्मी वापस लौट गए। इसके बाद गोलबंद होकर दबंग पहुंचे और पीडि़त पक्ष मोहम्मद इश्तियाक को तरह-तरह की धमकी देते हुए पत्थर गटड्डी के पत्थर उखाड़ लिया और वाहन पर लादकर लेकर चले गए । इस दौरान मोहम्मद सद्दाम ने रोकने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी मारने की धमकी देते हुए चले गए। मामले की शिकायत मोहम्मद सद्दाम ने एसडीएम शाहगंज से की। एसडीएम ने कानूनगो से विधिक करवाई करने का आदेश दिया। पीड़ित ने सरायख्वाजा पुलिस को भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।