जौनपुर: गांजा व तमंचा संग तीन सगे भाई गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जोगीबीर बाबा मंदिर के पास गुरु वार को पुलिस ने तीन बदमाशों को चार किलो 400 ग्राम गांजा व एक अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया।मुखिबर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष राजराम द्विवेदी ने चौकी प्रभारी ई·ार चंद त्रिपाठी, एस आई रामजनम यादव व हमराहियों के साथ उक्त पूल के पहुंच गए।वहां पर तीन संदिग्ध लोगों को देखा।वे तीनों पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।तीनो क्षेत्र के गोंडा खास गांव निवासी लल्लन चौहान के पुत्र है। तलाशी के दौरान धर्मेंद्र चौहान के पास एक किलो 600 ग्राम गांजा,अंगद चौहान के पास एक किलो 400 ग्राम गांजा तथा एक अवैध 315 बोर का असलहा व एक कारतूस तथा जयहिंद चौहान के पास एक किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
![]() |
Advt |