प्रयागराज: बहुजन संस्कृति के संवर्धन के लिए स्थापित हो रंगमंच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मम्फोर्डगंज स्थित राष्ट्रीय शिशु विद्यालय के सभाकक्ष में बहुजनों को संगठित करने में प्रबुद्ध रंगमंच की भूमिका विषयक संगोष्ठी हुई। प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक अधिवक्ता आईपी रामबृजने बहुजन साहित्य की तरह बहुजन रंगमंच स्थापित किए जाने का प्रस्ताव रखा।
कहा कि बहुजन संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं उसके विकास, उन्नयन और पुनरस्थापत्य के लिए डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) और प्रबुद्ध फाउंडेशन 185 मलिन बस्तियों के साथ गंगापार व यमुनापार की ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।
संगोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश चन्द्र ने कहा कि शिक्षा से चतुर्मुखी विकास होता है। सामाजिक परिवर्तन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एसपी क्राइम ने कार्यक्रम में समलित बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण कर उन्हें सम्मानित किया।
सीएमपी डिग्री कॉलेज के हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीनानाथ ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। संचालन आईपी रामबृज ने किया। एलके अहेरवार, सुरेन्द्र कुमार दोहरे, हरी नारायण मधुकर, प्रधानाचार्य छोटेलाल कुशवाहा, त्रिभुवन कुमार ने अपने विचार रखे।