प्रयागराज: बहुजन संस्कृति के संवर्धन के लिए स्थापित हो रंगमंच | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। मम्फोर्डगंज स्थित राष्ट्रीय शिशु विद्यालय के सभाकक्ष में बहुजनों को संगठित करने में प्रबुद्ध रंगमंच की भूमिका विषयक संगोष्ठी हुई। प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक अधिवक्ता आईपी रामबृजने बहुजन साहित्य की तरह बहुजन रंगमंच स्थापित किए जाने का प्रस्ताव रखा। 

कहा कि बहुजन संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं उसके विकास, उन्नयन और पुनरस्थापत्य के लिए डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) और प्रबुद्ध फाउंडेशन 185 मलिन बस्तियों के साथ गंगापार व यमुनापार की ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। 

संगोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश चन्द्र ने कहा कि शिक्षा से चतुर्मुखी विकास होता है। सामाजिक परिवर्तन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एसपी क्राइम ने कार्यक्रम में समलित बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण कर उन्हें सम्मानित किया। 

सीएमपी डिग्री कॉलेज के हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीनानाथ ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। संचालन आईपी रामबृज ने किया। एलके अहेरवार, सुरेन्द्र कुमार दोहरे, हरी नारायण मधुकर, प्रधानाचार्य छोटेलाल कुशवाहा, त्रिभुवन कुमार ने अपने विचार रखे।

*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें