प्रयागराज: बांसुरी वादन कर बच्चों ने सभी को मोहा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शांति संगीत अकदामी की ओर से चल रही 15 दिवसीय संगीत कार्यशाला मेघ 2023 का समापन रविवार को उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में हुआ। इसमें बच्चों ने संगीत, कला के अनोखे प्रदर्शन से लोगों का मनमोह लिया। बांसुरी वादन में अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान खींचा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रकाश पडिया एवं मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुजीत सिंह का सम्मान आयोजक कमेटी की ओर से किया गया।
इसके बाद मंगलगीत गायन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। रविशंकर के निर्देशन में सामान्य के अलावा दिव्यांग बच्चों ने बांसुरी वादन कर मोहित कर दिया। 14 बच्चों ने समूह वादन किया। इंडियन आइडल में शामिल हो चुके मुंबई से आए पार्थशंकर मिश्रा ने बांसुरी से अलग-अलग तरह की आवाजें निकालीं तो साभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत भी गाए। कार्यक्रम के अंत में महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष अवतिंका टंडन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिना खान, महासचिव पल्लवी अरोड़ा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाडी आरएस बेदी, सीए मनीष अग्रवाल, डॉ. उपासना दीक्षित, क्षमा चोपड़ा, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।