प्रयागराज: बांसुरी वादन कर बच्चों ने सभी को मोहा | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। शांति संगीत अकदामी की ओर से चल रही 15 दिवसीय संगीत कार्यशाला मेघ 2023 का समापन रविवार को उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में हुआ। इसमें बच्चों ने संगीत, कला के अनोखे प्रदर्शन से लोगों का मनमोह लिया। बांसुरी वादन में अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान खींचा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रकाश पडिया एवं मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुजीत सिंह का सम्मान आयोजक कमेटी की ओर से किया गया। 

इसके बाद मंगलगीत गायन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। रविशंकर के निर्देशन में सामान्य के अलावा दिव्यांग बच्चों ने बांसुरी वादन कर मोहित कर दिया। 14 बच्चों ने समूह वादन किया। इंडियन आइडल में शामिल हो चुके मुंबई से आए पार्थशंकर मिश्रा ने बांसुरी से अलग-अलग तरह की आवाजें निकालीं तो साभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 

इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत भी गाए। कार्यक्रम के अंत में महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष अवतिंका टंडन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिना खान, महासचिव पल्लवी अरोड़ा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाडी आरएस बेदी, सीए मनीष अग्रवाल, डॉ. उपासना दीक्षित, क्षमा चोपड़ा, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें