प्रयागराज: उत्सव-2023 की चैंपियन बनीं इलेक्ट्रिकल सोसायटी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। आईईआरटी में दो दिनी वार्षिकोत्सव का समापन रविवार को हुआ। जिसमे इलेक्ट्रिकल सोसायटी विजेता रही जबकि प्रथम रनर अप इलेक्ट्रॉनिक सोसायटी एवं द्वितीय रनर अप आईसी सोसायटी रही। निदेशक डॉ. विमल मिश्रा ने चैंपियन ट्रॉफी सोसायटी के चेयरमैन और विभागाध्यक्ष को प्रदान की।
समूह नृत्य में प्रथम स्थान किरन ग्रुप, द्वितीय स्थान आकाश ग्रुप एवं तृतीय स्थान शैल ऐंड ग्रुप ने प्राप्त किया। डंब साराड में हर्ष और रोहन प्रथम, आकांक्षा और जतिन द्वितीय तथा दिव्यांश और हर्षित तृतीय रहे। कामेडी शो में मन एवं हर्षित प्रथम, अर्पित और आशीष द्वितीय एवं आदर्श और अतुल तृतीय रहे।
वाद-विवाद में हर्ष धर प्रथम, विपिन कुमार द्वितीय, रिशिता तृतीय रहे। क्विज में रोहन मिश्रा प्रथम, अमित द्वितीय, निखिल तृतीय रहे। कोलाज में नैंसी, प्रियंका प्रथम, श्रेयांसि और श्रृष्टि द्वितीय, आकृति और पल्लवी तृतीय रहीं। इस दौरान उमाशंकर, सुनील निषाद, आरके सिंह, सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |