वाराणसी: पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पिंडरा,वाराणसी। फूलपुर के थाने के समीप गुरुवार शाम तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर साइकिल सवारों को टक्कर मारते हुए पेड़ में भिड़ गया। सिर में चोट लगने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे में दो अन्य को भी चोट आई। नेवढ़िया (जौनपुर) थाना क्षेत्र के सेवनडीह निवासी सूरज पटेल (27) और लक्ष्मण पटेल अलग-अलग बाइक से बाबतपुर स्टेशन पर दोस्त को छोड़ने आये थे।
शाम को दोनों घर लौट रहे थे। इससे पहले पिंडरा में दोनों ने बीयर पी। थाना गांव के समीप सूरज ने साइकिल सवार शिवसागर मौर्य तथा उनके भांजे आदर्श को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक से नियंत्रण खो दिया। सड़क किनारे नीचे पेड़ से जा भिड़ा। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। लक्ष्मण पटेल ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।