वाराणसी: गरीब परिवारों के बच्चे भी खेल में दम दिखा रहे : अनुराग ठाकुर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गरीब परिवार के सफल खिलाड़ियों का नाम लेकर हौसला बढ़ाया। कहा कि गरीब और मेहनतकश परिवारों के बच्चों ने इस खेल में खुद को साबित किया।
खेल मंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स देश के हर सामाजिक पृष्ठभूमि के युवाओं के लिए प्रदर्शन करने का बेहतरीन माध्यम बना है। उन्होंने बंगाल की सरस्वती कुंडू, उड़ीसा की रग्बी खिलाड़ी निर्मला राव, मुंबई के मछली विक्रेता के पुत्र रग्बी खिलाड़ी भरत चौहान, वाराणसी के वॉलीबॉल खिलाड़ी श्रेयांश, त्रिपुरा की जूडो खिलाड़ी स्मिता डे का उदाहरण दिया। कहा कि ये सभी सामान्य परिवार से हैं लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए विपरीत परिस्थितियां इनके आड़े नहीं आई हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप खेलो इंडिया अभियान ने एक क्रांति का रूप ले लिया है। यह प्रतिभा की पहचान का बड़ा मंच बन गया है। उन्होंने इस सफल आयोजनन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
4750 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण में नई दिल्ली के अलावा वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर में 21 खेल आयोजित हुए। इस बार मलखंभ और योगासन को भी शामिल किया गया था। सभी 21 खेलों में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4750 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के इस संस्करण का शुभांकर ‘जीतू यूपी के राजकीय पशु बारहसिंघा को बनाया गया था।
टीम भावना से सफल आयोजन : गिरीशचंद यादव
प्रदेश के खेल राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव ने सफल आयोजन के लिए खेल निदेशालय, मेजबान विश्वविद्यालयों, इस आयोजन में लगे सभी 1500 वालंटियर समेत सभी का आभार जताया। कहा कि टीम भावना से यह आयोजन सफल हो सका है।
रेल हादसे पर जताया शोक, कई कार्यक्रम रद
ओडिसा में रेल हादसे के कारण समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम रद कर दिए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने अभिवादन से पहले रेल हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने घायलों को जल्द स्वस्थ होने के लिए बाबा विश्वनाथ से कामना की।
मैदान में युवाओं में दिखा उत्साह
मैदान में मौजूद युवा खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के पहुंचने पर जोश में नारे लगाए। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे। कड़ी चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। काला कपड़ा पहने कई लोगों को लौटा दिया गया।