वाराणसी: डबल इंजन सरकार से खेल के स्तर में सुधार : योगी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शनिवार शाम आईआईटी बीएचयू के टेक्नो पवेलियन ग्राउंड पर समापन हुआ। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडल प्राप्त खिलाड़ियों और प्रतिभागी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार से यूपी में भी खेल नई ऊंचाइयों को छू रहा है। गांव से लेकर शहर तक खेल सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम, जिला मुख्यालय पर एक स्टेडियम बनवाया जा रहा है। गांवों के मैदान और शहरों के पार्क में ओपन जिम स्थापित हो रहे हैं। हर गांव में युवक और महिला मंगल दल को स्पोर्ट्स किट बांटे जा रहे हैं। अब तक प्रदेश में 65,000 स्पोर्ट्स किट दी जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में पहली बार हुए इन खेलों में 200 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के 4000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलों में देश को महाशक्ति बनाने के संकल्प को खेलो इंडिया अभियान से गति मिली। खेलो इंडिया गेम्स एक उदाहरण बना गया है, जिसमें खिलाड़ियों ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की।
कम समय में सफल आयोजन
मुख्यमंत्री ने प्रदेश को तीसरे यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक के प्रति आभार जताया। साथ ही कम समय में वाराणसी, गोरखपुर, नोएडा और लखनऊ में 25 मई से तीन तक जून हुए विविध खेलों के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
पंजाब विश्वविद्यालय ओवरआल चैंपियन
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का विजेता रहा। इस विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने 26 स्वर्ण, 17 रजत और 26 कांस्य पदक जीते। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर दूसरे स्थान पर रहा। इस टीम के खिलाड़ियों ने 24 स्वर्ण, 27 रजत, 17 कांस्य पदक जीते। जैन यूनिवर्सिटी, कर्नाटक तीसरे स्थान पर रही। टीम ने 16 स्वर्ण, 10 रजत, 6 कांस्य पदक जीते। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक और प्रदेश के खेल राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव ने ट्राफी सौंपी।