वाराणसी: रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को ग्रीनपीस नेचर फाउंडेशन ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आजाद पार्क लहुराबीर से रैली को एनडीआरएफ के कमांडेंट अमित कुमार सिंह, पूर्व मंत्री अजय राय और 39 जीटीसी के सूबेदार बीएस खेदड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मैदागी चौराहे पर समाप्त हुई। यहां हिंदी युवा वाहिनी के पदाधिकारी अंबरीश सिंह भोला और एनडीआरएफ के अधिकारी सुनील कुमार ने रैली का समापन किया। इस दौरान फाउंडेशन के प्रबंधक राजेश कुशवाहा, अध्यक्ष आरिफ सिद्धकी समेत अन्य मौजूद रहे।