लखनऊ: बाइक चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बाइक चोरी के दो आरोपितों को मड़ियांव पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की दो बाइकें बरामद हुई हैं। गिरोह के सरगना के खिलाफ लूट व चोरी के 15 मुकदमें दर्ज हैं। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक जीएसआई पावर हाउस चौराहे के पास से वजीरगंज के रकाबगंज निवासी फैज और डालीगंज के मो. काशिफ (26) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की निशानदेही पर चन्द्रिका देवी मंदिर के पास खड़ी की गई चोरी की एक और बाइक बरामद हुई है।