लखनऊ: वीडीओ परीक्षा से सॉल्वर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में शामिल हुए सॉल्वर को जानकीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो परीक्षार्थी की जगह बैठा था। बायोमैट्रिक चेकिंग के दौरान आरोपी को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ा था। एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार ने बताया कि बिहार अरवल निवासी अभिषेक कुमार को जानकीपुरम संत एसराम कालेज से पकड़ा गया। आरोपी प्रदीप की जगह परीक्षा में शामिल हुआ था। जिसके लिए तीस हजार रुपये में बात तय हुई थी। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि 20 हजार रुपये उसे मिल चुके हैं। वहीं, दस हजार रुपये परीक्षा पूर्ण होने के बाद मिलने थे। इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बायोमैट्रिक चेकिंग में आरोपी को दबोचा गया है।