लखनऊ: भीषण उमस के बाद तेज बारिश ने दी राहत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। दो दिन से भीषण उमस से बेहाल राजधानी के लोगों को आखिर राहत मिल ही गई। मानसूनी बादल बुधवार को मेहरबान हुए। पहले कुछ स्थानों पर फिर शाम तक बारिश ने पूरे शहर को तर कर दिया। सुबह उमस तो थी लेकिन तेज चल रही नम हवा बता रही थी कि बारिश होने वाली है।
दोपहर तक बादलों की आवाजाही तेज हो गई। इसके बाद ट्रांसगोमती समेत कई इलाकों में बारिश की तेज बौछार पड़ी लेकिन फिर धूप निकल आई। शाम को आसमान में काले बादल छा गए और कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। रुक रुक कर बारिश का यह सिलसिला रात तक चलता रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार शाम तक 12.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।