लखनऊ: भीषण उमस के बाद तेज बारिश ने दी राहत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। दो दिन से भीषण उमस से बेहाल राजधानी के लोगों को आखिर राहत मिल ही गई। मानसूनी बादल बुधवार को मेहरबान हुए। पहले कुछ स्थानों पर फिर शाम तक बारिश ने पूरे शहर को तर कर दिया। सुबह उमस तो थी लेकिन तेज चल रही नम हवा बता रही थी कि बारिश होने वाली है।

दोपहर तक बादलों की आवाजाही तेज हो गई। इसके बाद ट्रांसगोमती समेत कई इलाकों में बारिश की तेज बौछार पड़ी लेकिन फिर धूप निकल आई। शाम को आसमान में काले बादल छा गए और कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। रुक रुक कर बारिश का यह सिलसिला रात तक चलता रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार शाम तक 12.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें