वाराणसी: भोजपुरी अभिनेता पहुंचे विश्वनाथ दरबार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। भोजपुरी फिल्मों के विलेन के रूप में दिखने आने वाले अभिनेता अवधेश मिश्रा बुधवार को विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। कॉरिडोर भी देखा। इसके बाद अक्षयवट हनुमान मंदिर में शीश नवाया और आगामी फिल्मों की सफलता के लिए प्रार्थना की। महंत नील मिश्रा व कमल मिश्रा ने उन्हें आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला व प्रसाद भेंट किया। अभिनेता अवधेश ने दर्शन-पूजन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बाबा का भव्य दरबार देखकर अभिभूत हूं।