राजनाथ सिंह के सामने पूर्व विधायक से छीना माइक, कांग्रेस ने किया तंज | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

राजस्थान. जोधपुर में मंच पर खुलेआम बीजेपी नेताओं की हरकतों ने पार्टी के अनुशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. वहीं अब विपक्षी दलों को भी अंतरकलह पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. बड़ी बात यह है कि जिस दौरान यह घटना हुई देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.

दरअसल देश में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर के बालेसर में आयोजित जनसभा में पहुंचे थे. वहीं इस दौरान शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ लोगों को संबोधित करते के लिए माइक के पास पहुंचे. यहां बाबू सिंह ने जैसे ही बोलना शुरू किया बीजेपी के दूसरे नेता राणा प्रताप सिंह ने उनके सामने से माइक छीन लिया.

कांग्रेस ने बीजेपी पर किया तंज

वहीं इस हंगामे का वीडियो वायरल होते ही बीजेपी कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई. राजस्थान कांग्रेस ने वीडियो के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि टुकड़ों में बंटी राजस्थान बीजेपी की अंतर्कलह अब एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने पर उतारू है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी शशीकांत शर्मा ने ट्वीट किया कि टुकड़े-टुकड़े में बंटी बीजेपी के नेता मंच पर इस तरह लड़ रहे है, तो जरा कल्पना कीजिये, बंद कमरों में ये किस हद तक लड़ते होंगे?

मंच पर कई वरिष्ठ नेता मौजूद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बारे में पूर्व विधायक बाबू सिंह ने बताया कि वह राजनाथ सिंह से पूछ कर ही भाषण देने गए थे, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया. इस दौरान मंच पर राजनाथ सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

राजनाथ सिंह हुए नाराज

बताया जा रहा है कि मंच पर बीजेपी नेताओं की इस हरकत से राजनाथ सिंह नाराज हो गए. वहीं पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ के समर्थकों ने भी हंगामा शुरु कर दिया. मामला बिगड़ता देख गजेंद्र सिंह खींवसर और सतीश पूनिया ने मामले को संभालने की कोशिश की. इसके बाद पूर्व मंत्री खींवसर ने बाबू सिंह को माइक पर बुलाया. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया.

शेखावत और राठौड़ के बीच अदावत

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 2018 विधानसभा चुनाव के बाद से ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बीच मतभेद चला आ रहा है. जो मंच पर राजनाथ सिंह के सामने एक बार फिर देखने को मिली. वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यह माना जा रहा है कि नेताओं के बीच अंतरकलह कहीं बीजेपी को नुकसान न पहुंच दे.


 


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open: UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US:. 9415234208, 9648531617, 9839155647 | NayaSaveraNetwork*
Advt.


*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें