नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज चौकी अंतर्गत अपनी बहन के घर जा रहा एक युवक ट्रैक्टर के साइड लगने से बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बख्शा थाना के हैदरपुर निवासी इमरान पुत्र मन्नान 23 वर्ष बाइक द्वारा अपनी बहन बानो पत्नी जुमराती निवासी देवकली के घर जा रहा था। वह ज्योही मुफ्तीगंज चौकी से 300 मीटर दूर पहुंचा था कि ओवर टेक करने में सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली के साइड से भिड़कर अचानक सड़क पर गिर गया। जिससे उसके सिर में काफी चोट आई और खून बहने लगा। आनन फानन में चौकी के उपनिरीक्षक प्रेम चंद श्रीवास्तव ने उसे तत्काल सीएचसी मुफ्तीगंज पहुचाया और वहाँ प्रथम उपचार डॉक्टर द्वारा किया गया लेकिन सीएचसी अधीक्षक श्रवण कुमार यादव ने चोट की गम्भीरता को समझते हुए उसे एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ