नया सवेरा नेटवर्क
सेहत के लिए फायदेमंद चीजों में नारियल पानी का जिक्र तो बहुत बार किया जाता है लेकिन कच्चे नारियल के बारे में कम ही बात होती है. कच्चा नारियल एक नहीं बल्कि कई गुणों से भरपूर होता है जो इसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद बनाता है.
नारियल में कॉपर, सेलेनियम, आयरन, पौटेशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और जिंक पाया जाता है. हालांकि, कम मात्रा में लेकिन नारियल में विटामिन सी और फोलेट भी होता है. यहां जानिए कच्चा नारियल खाने पर शरीर को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं.
कच्चा नारियल खाने के फायदे |
- घट सकता है वजन
वजन कम करने में कच्चा नारियल अच्छा असर दिखा सकता है. कच्चे नारियल को डाइट में स्नैक की तरह शामिल किया जा सकता है. यह कॉलेस्ट्रोल को सामान्य रखता है और फैट बर्न करने में कारगर होता है. एक स्टडी के अनुसार कच्चे नारियल को लो फैट डाइट का हिस्सा भी बनाया जा सकता है.
- बाल और स्किन के लिए अच्छा
ड्राई और फ्रिजी बालों को बेहतर बनाने में कच्चा नारियल फायदेमंद है. इसके सेवन से स्किन को अंदरूनी रूप से निखार भी मिलता है. इसके अलावा झुर्रियों को कम करने में भी कच्चे नारियल का असर दिखता है. त्वचा को कच्चे नारियल से एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-फंगल गुण भी मिलते हैं.
- कब्ज होती है दूर
फाइबर से भरपूर कच्चा नारियल कब्ज की दिक्कत को दूर कर सकता है. कब्ज नो फाइबर डाइट लेने पर होती है. ऐसे में नारियल का सेवन फायदेमंद साबित होता है क्योंकि नारियल फाइबर से भरपूर होता है. फाइबर के सेवन से मल में भारीपन आता है और मलत्याग आसान बनता है.
- बढ़ती है इम्यूनिटी
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नारियल का सेवन किया जा सकता है. नारियल के सेवन से शरीर को एंटीवायरल गुण भी मिलते हैं जो इंफेक्शंस के खतरे को दूर रखते हैं. इसके अलावा, नारियल में एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं.
कच्चे नारियल को खाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे सादा ही खाएं. इसे सुबह या शाम अपने मनमुताबिक खा सकते हैं. हालांकि, एकसाथ बहुत सारा नारियल खाने से परहेज करें. नारियल ताजा हो तो और ज्यादा बेहतर है.
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ