वाराणसी: पहले दिन 789 छात्रों ने छोड़ी मदरसा बोर्ड की परीक्षा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षा बुधवार से कड़ी निगरानी में शुरू हो गई। सख्ती के कारण पहले ही दिन 789 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में 562 और दूसरी में 227 ने परीक्षा छोड़ी। सेक्टर मजिस्ट्रेट चक्रमण करते रहे।
सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने चार मदरसे का औचक निरीक्षण किया।
मुंशी/मौलवी (हाईस्कूल), आलिम (इंटरमीडिएट), कामिल (बीए) और फाजिल (एमए) के 3803 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 15 केंद्रों पर परीक्षा हुई। पहले दिन 3014 ने परीक्षा दी। मुंशी, मौलवी और आलिम की थ्योलॉजी (धर्मशास्त्र) की परीक्षा हुई।
वहीं कामिल-ए-मुताला प्रथम मुतआला-ए-कुरआन, द्वितीय मुतआला-ए-हदीश, और तृतीय वर्ष के छात्रों ने मुतआला-ए-फिक्श की परीक्षा दी। फाजिल-ए-दिनियात ने मुताआला-ए-कुरआन, फाजिल-ए-अदब के छात्र-छात्राओं ने कदीम फारसी विषय की परीक्षा दी। वहीं फाजिल-ए-माकुलात के मंतिक (लॉजिक) विषय की परीक्षा दी।