वाराणसी: चित्रकला से करेंगे छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के महिला महाविद्यालय और राज्य ललित कला अकादमी की तरफ से बुधवार को 20 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला शुरू हुई। उद्घाटन मुख्य अतिथि और एमएमवी की प्राचार्या प्रो. रीता सिंह ने किया।
उन्होंने बताया की ऐसी कार्यशाला के जरिए छात्राओं में कलात्मक एवं सांस्कृतिक ऊर्जा का संचार होगा। उनके व्यक्तित्व का विकास होगा। कार्यशाला समन्वयक प्रो. सरोज रानी ने ललित कला और उनका समाज पर प्रभाव के बारे में बताया। संयोजक डॉ. सुनील कुमार सिंह कुशवाहा ने रेखांकन के बारे में बताया।
डॉ. सुनील ने बताया की कार्यशाला में चेता मौर्या डॉ. दीपक विश्वकर्मा, राहुल भारती, आकाश मालवीय, विनीता वर्मा सुष्मिता यादव राधिका विश्वकर्मा, मुन्नू प्रसाद आदि कला प्रशिक्षक होंगे। कार्यशाला में लगभग 80 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें लैंडस्केप कंपोजिशन पोट्रेट, छापाकला फोटोग्राफी, इलस्ट्रेशन, पोस्टर, रंगोली, टेराकोटा आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।