वाराणसी: जले ट्रांसफार्मर अविलंब बदले जाएं: डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। डीएम एस. राजलिंगम ने गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अभियंताओं से कहा कि जले ट्रांसफार्मर अविलम्ब बदले जाएं। उन्होंने टोल फ्री नं. 1912 व अन्य माध्यमों से मिलने वाली शिकायतों के तत्काल निराकरण का भी निर्देश दिया।
रायफल क्लब सभागार में बिजली अभियंताओं के साथ बैठक में विभाग ने दावा किया कि 24 घंटे में 23 घंटे 46 मिनट आपूर्ति हो रही है। बताया विद्युत विभाग के भंडारण में पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफार्मर व अन्य विद्युत उपकरण उपलब्ध हैं। मंडुवाडीह व हाइडिल कॉलोनी में एक-एक वर्कशॉप संचालित हैं। बताया गया कि अप्रैल में 28 व मई में 34 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं।
डीएम ने कहा कि किसी कारण से गलत निस्तारण होने पर दोबारा एमडी स्तर तक जाता है। इसलिए शिकायतों का प्रत्येक दशा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। विद्युत चोरी को हर स्तर पर रोकने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि विभाग के अभियंता-अधिकारी व पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाएं।
उन्होंने जी-20 की होने वाली आगामी बैठक से पूर्व प्रमुख मार्गों पर लगे ट्रांसफार्मर को जाली से घेरवाकर उनकी पेंटिंग कराने के लिए अभियंताओं को निर्देशित किया। कहा कि जी-20 से संबंधित मार्गों पर विभाग की ओर से होने वाले कार्यों का प्रस्ताव भेज दें।