जौनपुर: गौतम बुद्ध विचार सेवा संघ ने आयोजित किया भव्य कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। गौतम बुद्ध विचार सेवा संघ के द्वारा डॉ. अम्बेडकर जयंती व बुध्द पूर्णिमा का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि विनय जैसवार, संस्थापक, युवा भीम सेना व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल जैसवार विकास संघ, रंजीत राजा जिला पंचायत सदस्य, राजू भाई सभासद, मंगला प्रसाद, शैलेन्द्र जैसवार साथ मे मोनू आर्या, सचिन गौतम, गोलू गौतम भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के आयोजक अरविंद जैसवार संस्थापक, बृजेश जैसवार अध्यक्ष, सुनील भारती उपाध्यक्ष, कालीचरण कोषाध्यक्ष, संदीप रावण, शैलेन्द्र गौतम, अजय गौतम, विकास राजा, अमबीस गौतम, राजकुमार, संतोष गौतम, सुरेश गौतम, विपुल गौतम, चंदन गौतम, शिवम गौतम, विवेक गौतम, रविन्द्र गौतम नवनीत राव, सतीश गौतम, सूरज गौतम, प्रदीप गौतम, अमन गौतम, विकास, उदित सुरेन्द्र गौतम के साथ घनश्यामपुर गांव के सभी लोगो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना अमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम का मकसद निर्वाण प्राप्त कम्पीदास नेता जी को याद करते हुये भगवान बुध्द एवम बाबा साहेब की मानवतावादी विचार धारा को जन जन तक पंहुचाना रहा।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |
![]() |
विज्ञापन |