मुंबई: बजरंगबली के बंदर हजारों महिलाओं को बांटेंगे साड़ियां | #NayaSaveraNetwork

मुंबई: बजरंगबली के बंदर हजारों महिलाओं को बांटेंगे साड़ियां  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। विगत कई दशकों से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय एवं राजस्थान में भामाशाह की उपाधि से विभूषित तथा लकवाग्रस्त होकर भी बजरंगबली के बंदर की भांति सेवाकार्य में जुटे बाबूलाल मेघराजजी दुधेडिया (जैन) ने अब जरूरतमंद हजारों महिलाओं को साड़ियां वितरित करने का संकल्प लिया है। आगामी कुछ दिनों में राजस्थान के चुरू जिले, वहां की राजलदेसर तहसील और रतनगढ़ में बाबूलाल जैन द्वारा खुद से साड़ियां टेंपू में भरकर घूम-घूमकर जरूरतमंद महिलाओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच वितरित की जाएंगी।गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण काल में समाजसेवी बाबूलाल जैन को लकवा का तीव्र आघात हुआ था, परंतु बजरंगबली की कृपा से वे इस आघात से आंशिक तौर पर उबर चुके हैं, फिर भी उनकी प्रवृत्ति बजरंगबली के बंदर की भांति चंचल स्वभाव की हो गई है। आंशिक लकवाग्रस्त होने के बावजूद भी उनके जनसेवा का जज्बा कायम है। हाल ही में एक गरीब आटोरिक्शा चालक की पत्नी के हार्ट का आपरेशन केईएम अस्पताल में अपने खर्चे से कराकर उसे नई जिंदगी दी है। बता दें कि जैन संतों के चातुर्मास के दौरान मुंबई में एक ही दिन में 4 लाख जैन धर्मावलंबियों को भोजन कराकर बाबूलाल जैन ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अलावा 1500 किलो बादाम की लापसी गौमाताओं को उनके द्वारा खिलाई गई है। राजस्थान के चुरू, राजलदेसर और रतनगढ़ के स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को 10,000 जोड़ी चप्पल के वितरण, स्कूल-कॉलेज के बच्चों को शैक्षणिक मदद, जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न वितरण, कोरोना संक्रमण काल में मुंबई एवं राजस्थान के राजलदेसर तहसील में मरीजों, उनके परिजनों तथा जरूरतमंद परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास उनके द्वारा किया गया है। बाबूलाल जैन ने कहा कि बजरंगबली की कृपा से ही मुझे नया जीवन मिला है, और प्रभु की मर्जी है कि बाकी की जिंदगी एक बंदर की भांति जीऊं, और उसे लोगों की सेवा में ही समर्पित करूं, तो उनका यह आदेश मुझे स्वीकार है। बाबूलाल जैन ने बताया कि साड़ियों के वितरण के उपरांत जुलाई महीने में स्कूल खुलने पर चुरू जिले, राजलदेसर तहसील तथा रतनगढ़ के स्कूली बच्चों के बीच एक लाख मुफ्त नोटबुक वितरण की भी उनकी योजना है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ